विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव होती है,इसके बिना किसी भी रिश्ते की कल्पना नहीं की जा सकती है | विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है , विश्वास को बनाये रखना बड़ी बात है ...
इस पोस्ट में हम Trust/भरोसा/विश्वास पर कुछ शायरी लेकर आये हैं , आशा करती हूँ आप सभी को यह Collection बहुत पसंद आएगा | Relationship Trust Quotes in Hindi
वही रिश्ता
बहुत मजबूत होता है
जिसमे हमें यह भरोसा हो
कि सामने वाला
हमारे रोने का
अपमान नहीं करेगा…❤🩹
Wahi rishta bahut majboot hota hai
Jisme hume yah bharosa ho
Ki saamne wala
Humaare rone ka apmaan nahi karega…❤🩹
Relationship Trust Quotes in Hindi
दोस्त के साथ बैठना बहुत आसान है,
मगर दोस्त के साथ खड़े रहना बहुत मुश्किल!!
Dost ke sath baithna bahut aasan hai,
Magar dost ke sath khade rahna bahut muskil!!
दिल वालों को खतरा,
दिल में दिमाग रखने वालों से है।🔥
Dil walo ko khatra,
Dil mein dimag rakhne walo se hai…🔥
विश्वास तो जुए के खेल की तरह होता है साहब,
जिसके जज़्बात सच्चे है उसकी हार पक्की है🖤
Vishwaash to jue ke khel ki tarah hota hai saahab,Jiske jazbaat sachhe hai uski haar pakki hai🖤
Relationship Trust Quotes In Hindi
“मैं खुदा को सुनाता हूं अपना हाल-ए-दिल
मैं अब जमीन वालों पे यकीन नहीं करती”🤍
“Mein khuda ko sunaata hun apna haal -e-dil…
Mein ab jameen walo pe yakeen nahi karti”
Best 2023 Relationship Trust Quotes in Hindi
याद तब करते हो करने को ना हो जब कुछ भी,
और कहते हो तुम्हें इश्क है , मतलब कुछ भी।🙃
Yaad tab karte ho , karne ko naa ho jab kuch bhi,
Or kahte ho tumhe Ishq hai, matlab kuch bhi…🙃
चाहता हूं तुम्हे और बहुत चाहता हूं❣
तुम्हें खुद भी मालूम है🤗
हां अगर मुझसे पूछा किसी ने🤨
मैं सीधा मूंह पर मुकर जाऊंगा😌
Chahta hu tumhe or bahut chahta hun❣
Tumhe khud bhi maalum hai🤗
Han! Agar mujhse pucha kisi ne🤨
Mein sidha mooh par mukar jaauga😌
बंदिशों में कहां मिलता है प्यार का सिला ए यारा;
कभी परिंदों को उड़ाओ, वो लौट आएं तो मोहब्बत है।💫✨
Bandishon me Kahan milta hai pyaar ka sila e yaara ;
Kabhi parindo ko udaao, wo laut aaye to mohbbat hai…💫✨
Relationship Trust Quotes in Hindi
Relationship Trust Quotes in Hindi
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं ….
Zindgi mein har mauke ka faayda uthaao,
Magar kisi ke bharose ka nahin…..
बदले नहीं ,
समझ गए हैं !
Badle nahin,
Samjh gaye hai!
मीठे लोगों से मिला करो
आप जान जाओगे
कड़वे लोग सच्चे होते हैं …
Meethe logon se mila karo
Aap jaan jaaoge
Kadwe log sachhe hote hai…
हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम जान तक दे रहे थे।
Hume ahmiyat nahi di gayi
Or hum jaan tak de rahe the!
तमाशा जिंदगी का हुआ ,
कलाकार सब अपने निकले!
Tmaasha zindgi ka hua,
Kalakaar sab apne nikle!
Relationship Trust Quotes in Hindi
जरूर मुकरे होंगे लोग जुबान देकर ,
वरना कागजों पर आज कारोबार ना चलते…!
Jarur mukre honge log jubaan dekar,
Warna kagjo par aaj karobaar na chalte….!
Relationship Trust Quotes in Hindi
जीवन में वही रिश्ता सच्चा है
जो पीठ पीछे भी सम्मान दे…
Jeewan me wahi rishta sachha hai
Jo peeth piche bhi samman de….
Relationship Trust Quotes in Hindi…
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है,
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है🙏💯
Prarthna aise karo jaise sab kuch bhagwaan par nirbhar karta hai…
Or pryaas aise karo jaise sab kuch aap par nirbhar karta hai…🙏💯
Trust Quotes in Hindi
शादी
थोड़े देर से करना मगर शादी एक अच्छे इंसान से करना, याद रखना थोड़े वक्त बाद प्यार कितना भी ज्यादा हो खत्म हो सकता है, लेकिन Understanding अगर थोड़ी भी है, तो तुम सुकून से जिंदगी गुजार सकते हो, कोशिश करना जिससे तुम प्यार करते हो उससे शादी करने के बजाय अगर कोई तुमसे प्यार करता है तो उसके साथ शादी हो …ये ज्यादा बेहतर है।
Best Relationship Trust Quotes in Hindi
स्त्री तब तक तुम्हारी होती है, जब तक वह तुमसे रूठ लेती है, लड़ लेती है आंसू बहा – बहा कर और दे देती है दो चार – उलाहना तुम्हें।
कह देती है जो मन में आता है, उसके बिना सोचे बेधड़क लेकिन जब वो देख लेती है उसके रूठने का, उसके आंसुओं का कोई फर्क नहीं है तो एकाएक वो रूठना छोड़ देती है, मुस्कुराना छोड़ देती है तुम्हारी बातों पर, समेट लेती है वो खुद को किसी कछुए की तरह अपने ही कवच में , और तुम समझ लेते हो कि सब कुछ ठीक हो गया है, तुम जान ही नहीं पाते हो कि ये शांत नहीं है , मृतपाय हो चुकी है…कहीं न कहीं गला घोट दिया है इसने अपने अरमानों का, और अब जो तुम्हारे पास है , वह तुम्हारी होकर भी तुम्हारी नही�
भरोसा तो तू दोबारा बना लेगा, लेकिन मेरे जहन से धोखा कैसे निकलेगा?
Bharosa to Tu dobaara bnaa lega
Lekin mere zahen se dhoka kese nikaalega?
उस इंसान के लिए कभी मत बदलना, जिसने आपको बदलने के लिए अपने आप को बदल दिया,
जिसने आपकी मुस्कुराहट के लिए खुद मुस्कुराना छोड़ दिया,,,
जिसने आपके अपनों के लिए अपने अपनों को छोड़ दिया।
Us insaan ke liye Kabhi mat badlna
Jisne aapko badlne ke liye Apne aap ko badal Diya
Jisne aapki muskurahat ke liye khud muskurana chod Diya
Jisne Aapke aapno ke liye Apne apno ko chod Diya…
आर्मी वालों को Rose गिफ्ट कर देना
अपने सपनों को Purpose कर देना
अपने भाई को choclate दे देना
अपनी बहन को प्यारा सा Teddy दे देना
किसी के साथ बुरा नहीं होगा, ऐसा Promise कर देना।
अपने पापा को ज़ोर से Hug कर देना
अपनी मां के गाल पर Kiss कर देना
और valentine Day के दिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दिल से नमन कर लेना।
घूंघट में वह
सिर्फ जूतों से पहचानती थी
ससुर , बड़े भाई साहब
सबसे बड़े भाई साहब
नंदोई, मामा ससुर और फूफा ससुर को
गांव के बड़ों को भी
जूतों से ही पहचानती थी
उसे आदमी जूतों जैसे लगते थे।🥀
Ghunghat mein wah
Sirf jooton se pehchanti thi
Sasur, bade Bhai sahab
Sabse bade bhai sahab
Nandoi, mama sasur or fufa sasur ko
Ganw ke bado ko bhi
Juton se hi pehchanti thi
Use aadmi juton jaise lagte the…
Click here to Follow me On Instagram
इसे भी पढ़ें :- Best Quotes In Hindi & English
1 thought on “Relationship Trust Quotes in Hindi”