Understanding Quotes || Life Changing Quotes in Hindi

Understanding Quotes – आपके दोस्तों, बॉयफ्रेंड या आपके कुछ खास प्रियजनों के लिए आज हम लेकर आये हैं Maturity Quotes और जिनको पढ़कर आपको जिंदगी की हकीकत का अहसास होगा| तो अर्ज़ हैं दिल को छूने वाले कुछ बेहतरीन Quotes

Understanding Quotes

जिसके साथ सुकून बहुत मिलता है
उसके साथ वक्त बहुत कम मिलता है😒

Jiske sath sukoon bahut milta hai
Uske sath wakt bahut kam milta hai…

Share
Life Changing Quotes in Hindi

अगर मैं चिल्लाना छोड़कर
सुनने लग जाऊं
तो समझ लेना…
खो दिया है तुमने मुझे…💔

Agar mein chillana chhodkar
Sunne lag jaau
To samjh lena…
Kho diya hai tumne mujhe…

Share

कोई ऐसा तगड़ा झूठ बताओ…
जो उसने तुमसे बोला हो।😌

Koi aisa tagda jhuth btaao…
Jo usne tumse bola ho!

Share

Understanding Quotes - सच्चा प्यार

होने थे जितने खेल, मुकद्दर के हो गए और
हम टूटी नाव लेकर समुंदर के हो गए🥺
कि खुशबू हमारे हाथ को छूकर गुजर गई!💖
हम फूल सबको बांटकर पत्थर के हो गए।😞

Hone the jitne khel, mukaddar ke ho gaye…
Hum tooti naaw lekar samundar ke ho gaye…
Ki khushboo humare hath ko chhukar guzar gayi!
Hum fool sabko bantkar patthar ke ho gaye ..

Share
Understanding Quotes

लगती है नादान सी पर
जीने का तरीका जानती है
ये लड़की गहरे दर्द में भी
हंसने का सलीका जानती है…!✨

Lagti hai, Naadan si par
Jeene ka tareeka jaanti hai
Ye ladki gehre dard mein bhi
Hasne ka saleeka jaanti hai…

Share

हैरत कैसी! मेरे बदलने पर
पहले तो बदले आप ही थे।
और मेरे बदलने की वजह भी आप हैं।

Share

चूमोगे जब किसी और के ओंठ तुम,
तब एक पल को मेरे लब भी तुम्हें याद आयेंगे
थामोगे जब किसी और का हाथ तुम,
तब एक पल को मेरी उंगलियां तुम्हें याद आएंगी
जब भरोगे किसी और को अपनी बाहों में तुम,
तब एक पल को मेरी गर्माहट तुम्हें याद आयेगी
डूबोगे जब किसी और की आंखों में तुम,
तब एक पल को तुम्हें मेरी तस्वीर नजर आएगी
हो तो जाओगे तुम बेशक किसी और के पर
इसके पहले हर एक पल में तुम्हें मेरी याद सताएगी…❣

Share

मुझे मालूम है कि
हमारा कोई कल नहीं है…🥀
फिर भी दिल नहीं मानता
लगता है जैसे, जिंदगी के हर कल में तुम्हीं होगे
हकीकत में न सही तो सपनों में तो होगे
मेरे साथ न सही पर मेरे हर बात में होगे
चलता रहूंगा में और तुम साया बनकर रहोगे
मेरी जिंदगी की किताब के गुजरे हुए पन्नों में रहोगे
अगर नसीब में नहीं हुआ तेरा मिलना तो
एक काश बनकर
जरूर रहोगे…🌸

Share

बुरी नहीं हूं मैं
मेरी भी कुछ कहानी है
ये जो बदली – बदली सी लगती हूं ना
अपनों की ही मेहरबानी है।।

Buri nahin hun mein
Meri bhi kuch kahani hai
Ye Jo badli-badli si lagti hun na
Apno ki hi mehrbani hai…

Share
Understanding Quotes

मेरे मौन का मान कीजिए महोदय!
क्योंकि मेरे शब्द उम्रों का संकोच नहीं करते!😶

Mere maun ka Maan keejiye Mahoday
Kyoki mere shabd umron ka sankoch nahi karte…

Share

लोग मनचाहा प्यार नहीं निभा पाते,
अनचाही शादियां निभाते हैं।🥺

Log manchaha pyaar nahi nibha paate, anchahi shadiya nibhate hain…

Share

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं😎
हमारी हर बात के चर्चे हैं, तो हम क्या करें?🤪

Charchaao mein rahne ka humen koi shauk nahin…
Humari har baat ke charche Hain to hum kya kare?

Share

He: आज बहुत busy रहूंगा, बात नहीं होगी।
She: it’s okay, काम कर लो।

(But, her expectations)
आज थोड़ा busy रहुंग, लेकिन तुम हमेशा यादों में रहोगी, call करना, तुम्हें Time जरूर दूंगा!
Thus expectation hurts!

Share
Love Understanding Quotes

और फिर मैंने वो फैसला भी चुन लिया 😶
जिसको सोच कर ही मेरी रूह कांप जाती थी।🥀

Or fir maine wo faisla bhi chun liya
Jisko soch kar hi meri rooh kanp jaati thi…

Share

गैरों की बाहों में सोकर आया जब भी मैं रातों में,
एक लड़की थी , जो ढूंढती थी खुद का नाम मेरे हाथों में… 👀
पागल थी… उसे लगता था , मुझे मोहब्बत है उससे
गलती उसकी नहीं, ऐसा उलझाया था उसे बातों में
जवानी के दिन थे, अजब सा शुरूर था रातों में
मेरी बर्बादी छुपी है यारों , मेरे इन्हीं हाथों में
मैं अप्सराएं छूता रहा, जन्नत का रास्ता समझकर
और जन्नत खुद ढूंढती रही अपना नाम मेरे हाथों में💔

Share
Understanding Quotes

न्यायधीश गलत हो सकते हैं
द्वारकाधीश नहीं।💯

Nyaydheesh galat ho sakte hain
Dwarkadheesh nahi…🌸

Share

सुना है घर के कई टुकड़े हो गए😢
अच्छा अच्छा बच्चे बड़े हो गए।

 Suna hai Ghar ke Kai tukde ho gaye

Achha – Achha bachhe bade ho Gaye.

Share

कोई सच्चे ख़्वाब दिखा कर, आँखों में समा जाता है, ये रिश्ता… ये रिश्ता क्या कहलाता है… 

इस गुमसुम झील के पानी में, कोई मोती आकर गिरता है, इक दायरा बनने लगता है, और बढ़के भँवर बन जाता है… ये रिश्ता क्या कहलाता है…

तस्वीर बनाती रहती हूँ, मैं टूटी हुई आवाज़ों पर, इक चेहरा ढूँढ़ती रहती हूँ, दीवारों कभी दरवाज़ों पर, मैं अपने पास नहीं रहती, और दूर से कोई बुलाता है… ये रिश्ता क्या कहलाता है…

Share

सोहनी को महिवाल की – हीर को राँझे की – शीरी को फरहाद की – लैला को मजनूँ की सबको किसी की ज़रूरत है…

तुम मानो या ना मानो, पर प्यार इन्सां की ज़रूरत है दिल लगा के देखो, ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है

रंग वीरान थे, फूल बेजान थे प्यार जब तक ना था, हम परेशान थे…बादलों में भी है, सागरों में भी है फूल में ही नहीं, पत्थरों में भी है

प्यार का रंग ले, दिल की तस्वीर से अपनी किस्मत बदल, मेरी तक़दीर से साथ जिसके चाहने वाला किस्मत उसी की किस्मत है दिल लगा के देखो, ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है|

Share

दो कदम और सही के कुछ फ़िल्मी नगमें :-

वाह रे क्या बात है, तू मेरे साथ है तारों की रात है, प्यार की बारात है

तुझे मांगा था, तुझे पाया है अब जा के मेरे राम पे यकीं आया है

सदियों से थी अपनी दूरी – दिन थे अधूरे रात अधूरी जन्मों से हूँ तेरा दीवाना – ज़िंदा रहना था बहाना साजन जब तू और कहीं था- इस दुनिया में कुछ भी नहीं था जिस दिन अपना प्यार बना है, उस दिन से संसार बना है मुझे छोड़ ना देना राम कसम – दिल तोड़ ना देना राम कसम हाथों की लकीरों में तुझको पाया है, अब जा के मेरे राम पे यकीं आया है…

इंद्रधनुष अंगड़ाई है तेरी – चाँद नहीं परछाई है तेरी जब तक चमकेंगे दो तारे – दुनिया लेगी नाम हमारे प्यार की धुन पे गाता रहूँगा – बन बन के राम आता रहूँगा छोड़ के सारे रंग चलूँगी – जंगल जंगल संग चलूँगी तू राम है मेरा राम कसम – तू सीता मेरी राम कसम धूप हूँ मैं तू मेरा साया है, अब जा के राम मेरे पे यकीं आया है…

तुझे मांगा था, तुझे पाया है अब जा के मेरे राम पे यकीं आया है

Share

द जेंटलमैन (1994)

हम अपने ग़म को सजाकर बहार कर लेंगे तेरे ख्यालों को थोड़ा सा प्यार कर लेंगे

मोहब्बतों की कहानी, कहानी तुझे सुनाएँगे तुझे बुलाएँगे ख़्वाबों में और जगायेंगे हवा चलेगी तो आँचल, आँचल की याद आएगी घटा उठेगी तो काजल, काजल की याद आयेगी तेरे हसीन तसव्वुर को प्यार कर लेंगे यूँ याद हम भी तुझे बार बार कर लेंगे हम अपने ग़म को सजाकर बहार कर लेंगे…

जो प्यार करते हैं वो इन ग़मों को सहते हैं मोहब्बतों में तूफ़ाँ आते रहते हैं तुम्हारे नाम को धड़कन, धड़कन के साथ रख लेंगे तुम्हारे चेहरे को दर्पण, दर्पण के साथ रख लेंगे ये दूरियों का समंदर भी पार कर लेंगे तमाम उम्र तेरा इंतज़ार कर लेंगे हम अपने ग़म को सजाकर बहार कर लेंगे…

हम अपने ग़म को सजाकर बहार कर लेंगे तेरे ख्यालों को थोड़ा सा प्यार कर लेंगे

Share

Leave a comment