Love Shayari || True Love Shayari

Love Shayari – अगर आप खोज रहे हैं True Love Shayari, अपना प्रेम वर्णन के लिए Romantic Love Shayari या अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए Cute Heart Love Shayari … तो आप आये हैं सही जगह पर| हमने यहाँ बहुत ही बेहतर और चुनिन्दा शेर, जिन्हें पढ़कर किसी को भी अपने इश्क की याद आ जाए |

I Promise,
I Will Hold You, When You’re Sad
I Will Kiss You, When You Cry
I Will Make You Smile, Whenever You Feel Down
I Will Love You, Till I Die.

Share

खूबसूरत होना जरूरी नहीं
पर किसी के लिए जरूरी होना खूबसूरत है…।🥰

Khoobsurat hona Jaruri nahi, Par kisi ke liye jaruri hona khoobsurat hai..

Share

गुस्से में सिर्फ शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नहीं।💖

Gusse mein Sirf Shabd Badalte hain tumhare liye, mera prem nahin…

Share

वो एक अकेला शख्स है जिसके आगे
बचपना करने का दिल करता है
वरना हर जगह समझदारी दिखानी पड़ती है।🫂

Wo ek Akela Shaksh hai jiske Aage bachpana Karne ka Dil Karta hai… warna Har jagah Samajhdari Dikhani Padti hai…

Share

मैं नजर ना आऊं और तुम बेचैन हो जाओ…
इश्क में ऐसा मुकाम चाहिए मुझे..!!❣

Mein Nazar naa aau or tum bechain ho jaao… ishq mein aisa mukaam chahiye mujhe…

Share

मौत से भी गुरेज नहीं मुझे,
मुझे अपने जनाजे में वो एक शख्स चाहिए🍂🍁

Share

नहीं है हौसला मुझमें तुम्हें खोने का सुन लो,
ये दुनिया मुझे खो देगी अगर मैंने तुम्हें खोया..।।

Share

छोटी सी बात पे खुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पे चुप रहना तुम्हीं से सीखा❣💫

Share

औरत झूठी मोहब्बत नहीं करती
क्योंकि उसे जिस्म की हवस नहीं होती!💯✅

Share
Love Shayari

मोहब्बत हर उम्र में जवान ही रहती है
पसंदीदा स्त्री कभी पुरानी नहीं होती।💫

Share

Nothing is more beautiful than a man who admits he wants you, shows how much he loves you, respects you and gives his time and attention to you, does anything to make you smile,
See no other girl, because he is too busy to love you♥

Share

वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी तो सीधा दिल से…!💞

Share
True Love Shayari

तेरा ख्वाब
लाज़मी है रातों को,
तू दिन का
सबसे हसीं ख़्याल जो है मेरा…!!

Share

तुझी से रात हो जाना
तुझी से भोर हो जाना,
तेरी खामोशियों से…
जिंदगी में शोर हो जाना,
तेरी ताकत है मेरे इश्क को कमजोर कर देना,
मेरी ताकत है तेरे सामने कमजोर हो जाना💞

Share

मैं उम्मीद करती हूं
तुम आधे – आधे वाले इंसान नहीं बनोगे
जो करोगे पूरा करोगे, पूरी शिद्दत से
हंसना तो ऐसे कि बहारें आ जाएं
रोना तो ऐसे कि बारिश हो कहीं
कुछ कहना तो ऐसे कि पत्थर पर लकीर हो
और चुप होना तो जैसे शांत दरिया
किसी से मोहब्बत करना तो बेइंतिहा❣
और रूठना तो स्वाभिमान की हद तक
पूरा – पूरा जीना आसान नहीं है
मगर तुम बस आसान नहीं चुनना।💐

Share

Love Shayari || True Love Shayari

मेरी मोहब्बत , मेरी जिंदगी , मेरी आशिकी
लफ्ज़ देखो तो हजार हैं… अगर समेट दूं तो सिर्फ तुम हो।❣

Share

तुम जिससे प्रेम करना, टूट कर करना
बस शर्त इतनी सी है कि तुम्हारा आत्म सम्मान कभी सिर झुका कर खड़ा न हो
क्योंकि प्रेम में हारता वही है जो
खुद की पहचान खो देता है
किसी की नजरों में बसने से बड़ी बात है
खुद की नजरों में कभी नहीं गिरना।

Share

जब मुश्किल समय आए,
सब कुछ बेकाबू जो जाए,
उससे थोड़ा और प्रेम करना…
जिससे अब तक तुम करते आए❣💞

Share

कहां तलाश करोगे तुम मुझ जैसा
जो तुझ से जुदा भी रहे और
तुझी से मोहब्बत भी करे।।।💖

Share

प्रेम इतना कोमल होता है
कि गलती चाहे किसी की भी हो,🍂
अगर एक की आंखों में आसूं आ जाए
तो दूसरा झगड़ा खत्म कर देता है।💯

Share

करते होंगे लोग चेहरा देखकर मोहब्बत
मैने तो तेरी गुस्सैल आंखों पर दिल हारा है।👀

Share

अगर बात हुई जिस्मानी रूप की
तो शायद बेहतरीन कोई तुम सा भी हो
पर बात जब दिल की आएगी
तो करोड़ों की बाजी खेल जाऊंगा तुम्हारे लिए।

Share
मोहब्बत शायरी

जिस लड़की ने तुम्हारी खातिर अपनी इज्जत ही सौंप दी तुमको,
अब उससे प्यार का सुबूत तुम और क्या मांगते हो!!

Share

ढूंढने से नहीं मिलते हैं
रूह से चाहने वाले
खुद खुदा ढूंढ के देता है
वो शख्स जो दिल को सुकून दे…!!💞

Share

सुनिए मेरे प्रिय स्वामी
यदि हमारा क्रोध चरम सीमा पर भी हो
तब भी आप हमसे विनम्रता पूर्वक ही वार्तालाप करना,
अन्यथा हमारा क्रोध आपके लिए
अग्नि की भांति हानिकारक हो सकता है
क्रोध सिर्फ हम करेंगे, ये हमारा अधिकार है,
आप केवल शांत रहना और मनाना बस।🥲😛

Share

तेरी हर बात मौहब्बत में गंवारा करके
दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके
आसमानों की तरफ फेंक दिया है मैंने,
चंद मि‌ट्टी के चरागों को सितारा करके !!!
एक चिंगारी नजर आई थी बस्ती में उसे
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके ।
मैं वो दरिया हूं कि हर बूंद भँवर है जिसकी
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके
आते जाते हैं कई….. रंग मेरे चेहरे पर
लोग लेते हैं मजा ज़िक्र तुम्हारा करके
मुन्तज़िर हूं कि सितारों की ज़रा आंख लगे
चाँद को छत पे बुला लूंगा इशारा करके ।

Share

जुबाँ तो वोल, नजर तो मिला जवाब तो दे
मैं कितनी बार लुटी हूँ, मुझे हिसाब तो दे…
कि तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढ़ाव
मैं तुझको कैसे पढूंगी , मुझे किताब तो दे।
तेरा सवाल है साकी कि जिन्दगी क्या है?
जवाब देती हूँ, पहले मुझे शराब तो दे

Share

मैं जानता हूं…
मुझ से तो नफरत है
मोहब्बत उसके साथ कर लेना।
और बाद पछताओ, ऐसे ना हालात कर लेना,
मैं जानता हूं तेरी पसंद का खिलौना हूं मैं…
नंबर वही रखूंगा, जब मर्जी याद कर लेना।

Mein jaanta hun, Mujh se to nafrat hai, Mohabbat uske sath kar lena, or baad Pachtaao aise na haalat kar lena… mein Jaanta hun teri pasand ka khilauna hun mein … number wahi rakhunga jab marji yaad kar lena.

Share

Leave a comment