Krishna Quotes in Hindi – यह लेख भगवान श्री कृष्ण के जीवन के गहरे अर्थों को समझने में मदद करते हैं। उनके शब्दों में निहित ज्ञान और प्रेरणा आज भी लोगों के जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम कुछ सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक कृष्ण के विचारों पर चर्चा करेंगे, जो न केवल धार्मिक बल्कि जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। Must Read Best Krishna Quotes in Hindi.
कुर्बान
कर दूं सारी जिंदगी तेरी इन हसीन आँखों पर तू वादा तो कर मुझे उम्र भर
देखने का..!
राधे राधे 💫

मुझ से छल करने की मत सोचना क्योंकि मैं इस संसार के सबसे बड़े छलिए की भक्त हूं। मन करे तो आजमा ले ना।
जय श्री कृष्णा 🙏

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि उससे हमारी जिंदगी खराब ना हो ..!
राधे राधे 🕊
Krishna Quotes in Hindi
जो था अच्छा था,
जो है बेहतर है,
जो होगा बेहतरीन होगा!
राधे राधे 🌟

खुद को "गलत" भी "सही" इंसान ही मान सकता है।⭐
। हरे कृष्ण । 🙏
किसी की आत्मा पर इतनी गहरी चोट मत करो की परमात्मा ख़ुद उसके पक्ष में आकर खड़ा हो जाए !

What is yours
Will always find you. 💫

मुझे हारना !
तो तब भी मंजूर न था जब मैं अकेला था!
अब तो तुम्हारा साथ है... तो बताओ कैसे हार मान जाऊं। 💯

पाप तुम करो और धोये गंगा, किसे बेवकूफ बना रहे हो? खुद को ? गंगा को ? दुनिया को ? कर्मो का फल सीधा सा है, छल का फल छल, आज नहीं तो कल
जय श्री कृष्णा ✨

लोगों को आदत बना लेना ही तो सबसे बड़ी बीमारी है,
कभी अकेले रहना तो सीखो, फिर ये पूरी दुनिया तुम्हारी है।
हरे कृष्ण ✨
जब यह एहसास हो जाये कि ज़िन्दगी की शुरुआत हम ने अकेले ही की थी,
तब किसी को खोने का गम नहीं होता।
राधे राधे 💫

तुम किसी आने वाले का ख़्वाब हो
किसी जानेवाले पर बर्बाद मत होना ॥ 💯
कुछ न हुआ, न हो मुझे विश्व का सुख,
श्री, यदि केवल पास तुम रहो !
जय श्री श्याम💫

लोग जिस हाल मे मरने की दुआ करते हैं!
मैंने उस हाल में जीने की कसम खाई है..!!🕊

जिन दुआओं को तुम नामुमकिन समझकर मांगना छोड़ देते हो क्या पता उनके पूरे होने का वक्त करीब हो। ✨

खुद का यकीन जीतना, खुद से मुलाक़ात करना, खुद के साथ वक़्त बिताना और खुद से खुश रहना, दुनिया की बड़ी से बड़ी उपलब्धि से बढ़ कर है।
।।राधे कृष्णा।। ✨
ढूंढा सारे संसार में..! पाया पता तेरा नहीं..!
जब पाया पता तेरा... तो अब पता मेरा नहीं.!
राधे राधे 💫
इस ब्रह्मांड में एक बहुत बड़ा नियम काम करता है। अगर तुम किसी को गाली भी दोगे ! तो जरूरी नहीं कि वही आदमी पलटकर आपको गाली दे। हो सकता है कि उसमे इतना सामर्थ्य ना हो, पर अस्तित्व इसको नहीं छोड़ता,, किसी दूसरे द्वारा आपको गाली मिलेगी, "लेकिन मिलेगी जरुर".... 💯
तुम जिसे प्रेम करते हो अगर उसे पूजने का भाव मन में ना उठता हो, तो समझ लेना तुम्हारा प्रेम प्रेम नहीं महज आकर्षण है...
जय श्री कृष्णा ❤

कुछ लोग आपसे इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि आप उस तरह से कष्ट नहीं उठा रहें, जैसा उन्होंने सोचा था कृपया उन्हें निराश करते रहें. ✅

जो तुम्हारा है वो हमेशा लौट के आयेगा
उसको पकड़ने की जरूरत है ही नहीं
जो साथ है वो तेरा है
बाकी सब मोह का फेरा है
राधे कृष्णा ✨
"जीवन में प्रेम उतरे, तो ईश्वर को धन्यवाद कहना। विरह मिले, तो दो बार धन्यवाद कहना।"
राधे कृष्णा ✨

"मुझे क्या हक है कि मैं किसी को मतलबी कहूं !!
"मैं खुद रब को मुसीबत में याद करता हूँ!.. 💥
प्रेम जब आता है तो,
साथ में सुख दुःख भी लेकर आता है,
सुख मायने नहीं रखता,
बस मायने रखता है तो प्रियतम के दुःख 💘